शिलाई

WELCOME  स्वागतम 




शिलाई का इतिहास 




शिलाई पुराने रियासत सिरमौर का हिस्सा है। शिलाई अन्य 52 गाँव का मुख्यालय था जिसे खत बुलाया बुलाया जाता है ! खत के #मुखिया को जेलदार बुलाया जाता है ! शिलाई खत के सबसे शक्तिशाली जेलदार स्वर्गीय श्री # धरम सिंह जी थे वह एक बहुत अच्छे व्यक्तित्त्व,के थे ! पंचायत राज करने के बाद 52 गांवों कि खत शिलाई को एक पंचायत में परिवर्तित कर दिया गया। शिलाई के पहले ग्राम पंचायत प्रधान श्री। मीणा राम तोमर (Bhutaik)। वह भी पुराने समय के एक महान व्यक्तित्व थे ! इससे पहले ब्रिटिश युग में शिलाई अधिक शक्तिशाली थे ! शिलाई के लोगो को # ठिन्डाऊ बुलाया जाता है ! वे अपने पडोसी दुश्मनो के साथ कई युद्ध लड़े। उनमें से एक हैं # कोटी -बौंच जिन्हे # सिन्गटऊ बोला जाता है ! #सिन्गटऊ और #ठिन्डाऊ लम्बे समय तक दुश्मन बने हुए थे ! लेकिन 1990 के दशक में #शिलाई और #सिन्गटऊ इन दो समुदायों के बीच कुछ शिक्षित लोगो की मदद से एक बैठक आयोजित की गई ! कोटि बौंच से हरि राम शास्त्री जी, (मुखिया-कोटी बौंच) शिलाई से #जेलदार श्री प्रताप तोमर, श्री लाल सिंह नेगी द्वारा लड़ाई का अंत आ गया था।


******************************* 

No comments:

Post a Comment